Delhi Vidhan Sabha Poll 2025: AAP की पंजाब जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली जीतकर रचेंगे ये इतिहास.’
Delhi Vidhan Sabha Poll 2025: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी क्या चाहता है? वह बस यही चाहते है कि उनका बच्चा एक अच्छे स्कूल में पढ़े और अच्छी शिक्षा प्राप्त करे। यही तो दिल्ली मॉडल है.
Delhi Assembly Election News: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा उपचुनाव में चार में से तीन सीटों पर शानदार जीत हासिल की। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद कहा कि 2013, 2015, 2020 और 2025 में आम आदमी पार्टी लगातार सबसे ज्यादा सरकार बनाने का इतिहास रचेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब का परिणाम दिल्ली चुनाव का सेमीफाइनल है। यह परिणाम 2027 में होने वाले पंजाब चुनाव का भी सेमीफाइनल था. जनता ने कहा कि आपकी सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आपने पंजाब में चार में से तीन सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की है। 2022 की आंधी में भी हम इस सीटों को नहीं जीत पाए।
क्या है यह मॉडल ऑफ गर्वनेंस, अरविंद केजरीवाल ने पूछा? यह एक मॉडल है कि आम आदमी की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए आम आदमी की सामान्य सुविधाओं का उपयोग कैसे किया जाए। इस देश के 70 साल में अभी तक दूसरी पार्टियां इस बारे में बात नहीं करती हैं। जनता की सहूलियत, बिजली, पानी, सड़क, इनकी बात ही नहीं करती थी. पहली बार हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी. हमने बिजली मुफ्त कर दी.
आम आदमी यही तो चाहता है
हमने पानी को फ्री कर दिया। हमने बच्चों के लिए एक बेहतरीन स्कूल बनाया। एक सामान्य व्यक्ति क्या चाहता है? वह बस चाहता है कि उसका बच्चा एक अच्छे स्कूल में पढ़े और अच्छी शिक्षा प्राप्त करे। बच्चों को पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए आम आदमी अपना पेट काटता था। दिल्ली में आम आदमी अब प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहता। सरकारी स्कूल इतने अच्छे हो गए हैं। एक सामान्य व्यक्ति चाहता है कि अगर घर में कोई बीमार हो जाए तो उसे उचित इलाज मिल जाए।
उसके लिए हमने एक उत्कृष्ट सरकारी अस्पताल बनाया। मोहल्ला क्लीनिक बनाया और उनका सारा इलाज मुफ्त कर दिया। बसों में महिलाओं का किराया फ्री कर दिया। हमने एक तरफ आम लोगों को महंगाई से छुटकारा दिलाया, तो दूसरी तरफ दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाया।
पंजाब में दिल्ली मॉडल लागू
दिल्ली का मॉडल अब पंजाब में है। दिल्ली में हुए सभी कार्य वहां भी हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब भी दो पार्टियों के राज से बहुत पीड़ित था। कभी ये पार्टी, कभी वो पार्टी। इनका नंबर आता था तो ये लूटते थे।उनका नंबर आता था, तो वो लूटते थे. 2022 में पंजाब ने ऐतिहासिक बहुमत दिया और 117 में से 92 सीट देकर आम आदमी पार्टी को जिताया.